5 ऐसी फिल्में जो आपकी सोच और जिंदगी बदल देगी।

ऐसे तो ओटीटी पर मौजूद बहुत सी फिल्में है जिन्हे देखकर आप बोल भी सकते है ,wow 😲,
लेकिन आज हम आपको बताएंगे, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर देखी जा सकने वाली 5 ऐसी फिल्में । जिन्हे देखने के बाद आपकी जिंदगी और सोच दोनों बदल जाएंगी। 
1. Bodyguard 
   बॉडीगार्ड ये एक वेब शो है, इस सीरीज में एक आतंकवादी हमले को विफल करने में मदद करने के बाद, एक युद्ध के दिग्गज को एक राजनेता की रक्षा करने के लिए नियुक्त किया जाता है। ये फ़िल्म आपके दिल और दिमाग़ में अपनी नई जगह बना लेगी तो देर किस बात की इस फ्री टाइम में अपनी वाचलिस्ट में शामिल कीजिए ।

2. MadMEN
मैडमैन को बेस्ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड भी मिला है , ये सीरीज आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। 

3. डर्टी मनी 🤑
ये एक ओरिजनल स्टोरी बेस्ड डॉक्युमेंट्री फिल्म है। 
एक धारणा है जो कहता है "अमीर अमीर हो जाते हैं," और जबकि यह सच हो सकता है यह हमेशा कानूनी या नैतिक तरीकों से नहीं किया जाता है। इसी सोच को दर्शाती है,
यह डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला व्यवसाय में घोटाले और भ्रष्टाचार की कहानियों पर एक नज़र डालती है । 
अब बारी है हमारी चौथी फ़िल्म सीरीज की जो है, 
4. Breaking Bad
ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है इसमें एक वाल्टर व्हाइट,नाम का एक रसायन विज्ञान शिक्षक है, जिसे पता चलता है कि उसे कैंसर है और वह अपने चिकित्सा ऋण चुकाने के लिए मेथ –मेकिंग व्यवसाय में आने का फैसला करता है।  जब वह जेसी नाम के व्यक्ति के साथ साझेदारी करता है तो उसकी प्राथमिकताएं बदलने लगती हैं। इस सीरीज के पर एपिसोड पर 3 मिलियन डॉलर का खर्च किया गया है, अब आप लोग सोच ही सकते है इस सीरीज को देखने में आपको कितना मज़ा आने वाला है ।

5.PEAKY BLINDERS
पीकी ब्लाइंडर्स सीरीज इसमें टॉमी शेल्बी नाम का एक, एक खतरनाक आदमी, जो बर्मिंघम स्थित एक गिरोह पीकी ब्लाइंडर्स का नेतृत्व करता है। 
तो ये थी वो 5 सीरीज जिसे देखने के बाद आप बोल पायेंगे वाउ तो ये पांच सीरीज आपकी लाइफ और सोच दोनों बदल देंगी एक बार देखने के बाद आपका लाइफ को लेके एक अलग ही नजरिया सोच पायेंगे। 

टिप्पणियाँ

TOP 5 NEWS

BREAKING NEWS: 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरिना मचाडो के नाम

राहुल गांधी ने गाजा की नाकेबंदी और बमबारी को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध बताया ।

हरियाणा के सीएम सिरसा में 3 दिवसीय दौरे पर ।