संदेश

haryana लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Haryana: क्या कांग्रेस पार्टी भी OBC को आगे बढाने का काम करेंगी? CM "Nayab Saini"।

WATCH' FULL VIDEO ON YOUTUBE NEWSTVPAR आज Haryana सरकार मे मुख्यमंत्री "श्री नायब सिंह सैनी" ने कहा मैं आज यह भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा की आप हर बार झूठ बोलते है झूठ बोल करके लोगो को गुमराह करते है। मै भूपेंद्र हुड्डा से एक सवाल पूछना चाहता हु के जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक obc समाज के व्यक्ति को सीएम बना दिया उसी तरह से क्या कांग्रेस पार्टी भी OBC समाज को आगे बढाने का काम करेंगी?

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर फ्री बस सेवा की घोषणा की ।

चित्र
ग्रुप डी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने फ्री रोडवेज़ बस सेवा की घोषणा की है। खबर वीडियो देखने के लिंक  click करिए  News Tv par आगामी 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर ये  घोषणा की है कि हरियाणा रोडवेज़ की बस में परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा रहेगी । उस दिन आने-जाने का कोई किराया नहीं लगेगा। परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर ही पेपर के दिन का पास लिखा जाएगा

हरियाणा के गोद -ब्लाहा (नारनौल) में आज अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत ।

चित्र
नारनौल में मौसम हुआ खुशनुमा   गोद बलावा गांव में कई दिनों से उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ रही थी। जिसको लेकर लोगों का बुरा हाल था।आज शाम को अचानक तेज बारिश हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। बारिश के साथ साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं जिससे अब मौसम काफी सुहावना हो गया हैं। कई जगहों पर कम बारिश तो कई जगहों पर तेज बारिश हुई हैं।आपको बता दें कि नारनौल की तरफ गोद बलाहां,और भी आस पास के कई गांवों में अचानक से बदलाव देखा गया कंही तेज तो कंही कम बारिश देखने को मिली हैं। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हैं।

हरियाणा के किसानों को लाभ हुआ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में।

चित्र