Delhi Pollution Alert: दिवाली से पहले AQI 400 पार, सरकार ने लागू किया GRAP-II | Poor Air Quality in Delhi Today
🚨 Breaking News: Delhi Pollution Alert! AQI 400 पार, सरकार ने लागू किया GRAP-II राष्ट्रीय राजधानी दिवाली की तैयारियों के बीच घने स्मॉग की चपेट में, AQI लगातार ‘खराब’ श्रेणी में। नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2025: दिल्ली की हवा फिर ज़हरीली हो गई है। कई इलाकों में Air Quality Index (AQI) 400 के पार पहुँच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से GRAP-II (Graded Response Action Plan) लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिवाली की तैयारियों में व्यस्त है, लेकिन वायु प्रदूषण ने त्योहारी उत्साह पर भारी असर डाल दिया है। दिल्ली की हवा लगातार पाँचवें दिन भी 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जहां AQI 252 तक पहुँचा। गाजियाबाद में हवा 'बेहद खराब', जबकि नोएडा और गुरुग्राम में 'खराब' रही। Central Pollution Control Board (CPCB) के अनुसार सुबह 8 बजे AQI 254 दर्ज किया गया। AQI को छह श्रेणियों में बांटा गया है — अच्छा (...