संदेश

Social Media लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

WhatsApp नया अपडेट 2025: चैट और बैकअप प्राइवेसी में बड़ा बदलाव | जानें पूरा अपडेट

चित्र
  WhatsApp नया अपडेट 2025: चैट और बैकअप प्राइवेसी में बड़ा बदलाव — Privacy Alert 2025 आज की बड़ी टेक न्यूज़: WhatsApp ने 2025 में नया प्राइवेसी अपडेट जारी किया है, जिसके बाद मैसेज बैकअप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में सुरक्षित रहेगा। नए “Advanced Encryption Protection” फीचर के जरिए यूज़र तय कर पाएंगे कि उनके अकाउंट को नए डिवाइस पर एक्सेस करने की अनुमति किसे है। यह अपडेट डेटा चोरी और डिवाइस हैकिंग के बढ़ते मामलों को रोकने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। नए फीचर के चलते WhatsApp और किसी भी थर्ड पार्टी को यूज़र चैट तक पहुंच नहीं होगी। जानें, WhatsApp का नया फीचर कैसे चालू करें, इसके फायदे और यूज़र्स के लिए यह क्यों जरूरी है।दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नया प्राइवेसी अपडेट लॉन्च किया है। इस अपडेट के बाद WhatsApp पर भेजे गए मैसेज और बैकअप दोनों एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रहेंगे। कंपनी का दावा है कि अब कोई भी तीसरा व्यक्ति — यहाँ तक कि WhatsApp भी — यूज़र्स के चैट तक पहुंच नहीं सकता ।   WhatsApp नया अ...