‘Rojgar Do, Nyay Do’: Sanjay Singh Targets Modi-Yogi Government
"अयोध्या से शुरू हुई संजय सिंह की ‘रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा | Modi-Yogi सरकार पर बड़ा हमला" अयोध्या से शुरू हुई संजय सिंह की ‘रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो’ पदयात्रा लेखक: NewsTvPar टीम तारीख: 12 नवंबर 2025 स्थान: अयोध्या, उत्तर प्रदेश 🏁 अयोध्या की पवित्र धरती से संजय सिंह का संदेश आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज अयोध्या की पवित्र भूमि से “रोजगार दो - सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि योगी-मोदी सरकार के शासन में उत्तर प्रदेश में अन्याय, बेरोज़गारी और भेदभाव तेजी से बढ़ा है। इस यात्रा का उद्देश्य है — दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाना और देश में संविधान की भावना को मजबूत करना । 🗣️ “राम राज्य का मतलब – सबके साथ न्याय और सबके हाथ में काम” संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा – “हम राम राज्य लाना चाहते हैं और राम राज्य का मतलब है समान दृष्टि से सभी के साथ न्याय, हर व्यक्ति को रोजगार और सम्मान मिलना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान किसी बाबा के नारे से नहीं, बाबा साहेब के संविधान स...