संदेश

CM NAYAB SAINI लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

BREAKING NEWS HARYANA: प्रधानमंत्री "नरेंद्र मोदी जी" 9 दिसंबर को पानीपत, हरियाणा पधार रहे हैं।

चित्र
हरियाणा, पानीपत में 9 दिसंबर को "बीमा सखी योजना"  का शुभारंभ करने पीएम नरेंद्र मोदी जाएंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री "श्री Narendra Modi जी" आगामी 9 दिसंबर को हरियाणा पधार रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री "श्री नायब सिंह सैनी" ने बताया कि 9 दिसंबर को हरियाणा, पानीपत में "बीमा सखी योजना" का शुभारंभ करने के लिए आ रहे है। सीएम नायब सिंह सैनी ने नारा देते हुए महिलाओं से कहा 9 दिसंबर को पानीपत चलो बहनों मोदी जी से मिलने। Follow me on News Tv Par @Newstvpar Follow me on YouTube channel  NEWSTVPAR

Haryana: क्या कांग्रेस पार्टी भी OBC को आगे बढाने का काम करेंगी? CM "Nayab Saini"।

WATCH' FULL VIDEO ON YOUTUBE NEWSTVPAR आज Haryana सरकार मे मुख्यमंत्री "श्री नायब सिंह सैनी" ने कहा मैं आज यह भूपेंद्र हुड्डा और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा की आप हर बार झूठ बोलते है झूठ बोल करके लोगो को गुमराह करते है। मै भूपेंद्र हुड्डा से एक सवाल पूछना चाहता हु के जिस तरह से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक obc समाज के व्यक्ति को सीएम बना दिया उसी तरह से क्या कांग्रेस पार्टी भी OBC समाज को आगे बढाने का काम करेंगी?