हरियाणा के गोद -ब्लाहा (नारनौल) में आज अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत ।
नारनौल में मौसम हुआ खुशनुमा गोद बलावा गांव में कई दिनों से उमस वाली गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ रही थी। जिसको लेकर लोगों का बुरा हाल था।आज शाम को अचानक तेज बारिश हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। बारिश के साथ साथ ठंडी हवाएं भी चल रही हैं जिससे अब मौसम काफी सुहावना हो गया हैं। कई जगहों पर कम बारिश तो कई जगहों पर तेज बारिश हुई हैं।आपको बता दें कि नारनौल की तरफ गोद बलाहां,और भी आस पास के कई गांवों में अचानक से बदलाव देखा गया कंही तेज तो कंही कम बारिश देखने को मिली हैं। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हैं।